About Us
The Destination


About Us

 

अनंत से जुड़े, हुए हम सभी में अनंत सम्भावनाए छिपी हे, ज़रूरत हे उन्हें तराशने की ।

इस विशाल, विराट ब्रह्मांण्ड का सारा आधार एक शून्य पर टिका है। यह जीवन उस शून्य की खोज की एक यात्रा है। आदि से अंत की इस यात्रा का रहस्य हमारे भीतर स्थित है। जीवन सीमित है लेकिन हम असीम!

 तत्वमसी, आप सभी को इस रहस्य की कुंजी को पाने के लिए अनुकूल वातावरण  प्रदान करने का एक प्रयास है।

 

|| हमारा मनोरथ||

शिव-गोरक्ष नाथ के इस देश की मिट्टी में, शास्त्रों और वेदों ने, योग ने, उस विराट को अनुभव करने के अनेक मार्ग दिए हैं, प्रयास है इस अमूल्य धरोहर और विरासत को न केवल सम्भालें, उसका एक औषद के रूप में आप सभी को अनुभव भी करवाएं।

हम सर्वांगीण संभावना पर विचार करते हुए ध्यान , योग ओर प्राकृतिक चिकित्सा को साथ ले कर चल रहे हे। इस वैज्ञानीक युग में हम नई पीढ़ी को साथ रखकर भारतीय धरोहर ओर मूल विधीओ को पुनः जीवंत रखना चाहते हैं । इस मनोरथ से हमने सृजन किया है एक ऐसे स्थान का, जो यहां आने वालो के लिए एक ऐसा ऊर्जा स्त्रोत बन पाए, जहां चित्त की स्वतंत्रता से सत्य का स्वयम् की सत्ता का अनुभव कर पाए।

|| तत्वमसि परिवार ||

Team Tatvamasi

Deepak VaghaniFounder / Chairman

Tatvamasi International Help Chat
Send via WhatsApp